बागी शरद पर पार्टी का एक्शन, शाह का नीतीश को NDA में आने का न्योता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 2:49 PM (IST)

नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू ने बागी नेता शरद यादव पर सख्ती दिखाना और उनके पर कतरना शुरू कर दिया है। जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने नए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर पार्टी की तरफ से उनको एक पत्र सौंपा। इस पत्र में लिखा है कि शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता होंगे। वहीं वेंकैया नायडू ने जेडीयू के पत्र को स्वीकृति दे दी हैं। जेडीयू की ओर से वेंकैया नायडू से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में सांसद हरिवंश, आरसीपी सिंह, अनिल साहनी, कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू महासचिव संजय झा थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी जल्द ही शरद यादव को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि नीतीश द्वारा बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फैसले पर लगातार सवाल उठाने पर शरद यादव को यह कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है। पार्टी सर्वसम्मति से नीतीश को फैसला लेने के लिए अधिकृत करेगी।

शाह ने दिया नीतीश को खुला न्योता:
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेडीयू को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि कल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से निवास पर भेंट हुई। आगे अमित शाह ने लिखा कि जेडीयू को एनडीए में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। माना जा रहा है कि 19 अगस्त को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारी की होने वाली बैठक में एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया जा सकता है।

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए जेडीयू सांसद अली अनवर:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई विवक्षी दलों की बैठक में जेडीयूसांसद अली अनवर ने हिस्सा लिया। इस पर नीतीश के करीबी जेडीयू के केसी त्यागी ने जमकर निशाना साधा। त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद अली अनवर को बैठक में बुलाकर जनता दल यूनाइटेड को तोडऩे का काम किया है। वहीं विपक्ष की बैठक में शामिल होने पर हमारे सांसद अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!