ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमैन ने कहा, विश्राम से होगा टीम को...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 1:55 PM (IST)

सिडनी। जून में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लगभग 230 खिलाड़ी वेतन विवाद के कारण एक महीने से भी ज्यादा समय तक बेरोजगार रहे। इस विवाद का पिछले सप्ताह ही समाधान हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक से भी ज्यादा अंतराल के बाद बांग्लादेश के पहले दौरे पर जा रही है।

टीम अगले शुक्रवार को वहां पहुंचेगी और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज व कंगारू कोच डेरेन लेहमैन ने कहा है कि भुगतान विवाद के कारण कुछ समय के लिए बेरोजगार रही उनकी टीम बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार रहेगी और यहां तक कि इस विश्राम से टीम को फायदा मिल सकता है।

लेहमैन ने कहा कि जब तक आप वहां नहीं पहुंचते तब तक कुछ नहीं कह सकते लेकिन हम अगले सप्ताह में काफी तैयार हो जाएंगे। सभी खिलाड़ी अपनी प्रांतीय टीमों के साथ कुछ अभ्यास कर रहे थे। यहां तक कि वेतन विवाद के दौरान भी वे तैयारी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाई-परफॉर्मेस कोच बने हैडिन

सिडनी।
पूर्व टेस्ट विकेटकीपर ब्रेड हैडिन को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का हाई-परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है। हैडिन की नियुक्ति 2019 के अंत तक के लिए हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट तथा 126 एकदिवसीय मैच खेलने वाले हैडिन इस पद पर ग्रेग ब्लेवेट का स्थान लेंगे, जो साउथ ऑस्ट्रेलिया में किसी पद पर आसीन होंगे। नई भूमिका में हैडिन की पहली जिम्मेदारी बांग्लादेश दौरा होगा।

ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी