लोकेश राहुल ने एक और अर्धशतक जमा की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 1:12 PM (IST)

कोलंबो। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने आज शनिवार को यहां शुरू हुए तीन मैच की सीरीज के अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच तक ही तेज-तर्रार पारी खेल अर्धशतक पूरा कर लिया।

इसके साथ ही राहुल ने एक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने लगातार सातवीं फिफ्टी जमाई। वे इस मामले में भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। साथ ही वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स व शिवनारायण चंद्रपॉल, श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

सबसे पहले इस कारनामे को वीक्स ने साल 1949 में अंजाम दिया था। इसके 51 साल बाद फ्लावर ने इतिहास को दोहराया। चंद्रपॉल ने 2006, संगकारा व रोजर्स ने 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल ने इससे पहले 90, 51, 67, 60, 51*, 57, 50* रन की पारियां खेली थीं। राहुल के पास लगातार 8 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का मौका है। अगर वे लगातार आठवीं पारी में अर्धशतक लगा देते हैं तो यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। राहुल ने इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट से की थी।

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज