ललित मोदी ने देर रात दिया इस्तीफा, कहा- राजस्थान क्रिकेट को बेस्ट बनाओ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 10:05 AM (IST)

जयपुर। आरसीए अध्यक्ष रहे ललित कुमार मोदी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से कल देर रात इस्तीफा दे दिया। अपने 3 पेज के इस्तीफे में उन्होंने आरसीए को फिर से बेस्ट बनाने के लिए लिखा है। साथ ही जिम्मेदारी अगली पीढ़ी के हाथ देने की बात कही है।

उन्होंने आरसीए सदस्यों को संबोधित करते हुए तीन पेज के पत्र में लिखा कि मैं तो चला, अब आप राजस्थान क्रिकेट को फिर से बेस्ट बनाओ। मुझे लगता है कि मशाल अगली पीढ़ी के हाथ में दे देनी चाहिए। मैं क्रिकेट प्रशासक की भूमिका से अलविदा कहता हूं। पत्र में उन्हाेंने बीसीसीआई को कठघरे में लाते हुए लिखा है कि बीसीसीआई से पैसा नहीं मिला, फिर भी मैंने राजस्थान में क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया। संभावना यह भी जताई जा रही है कि अब ललित मोदी अपने बेटे रुचिर मोदी को क्रिकेट प्रशासन में आगे बढ़ाएंगे। रुचिर अलवर जिला संघ के अध्यक्ष हैं।

> आगे की स्लाइड में देखें ललित मोदी का पत्र

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के आयोजन का रास्ता भी खुलेगा

यहां यह बता दें कि आरसीए पर बीसीसीआई ने बैन लगा रखा है। तीन से बीसीसीआई की ओर से आरसीए को पैसा भी नहीं दिया जा रहा। बीसीसीआई की शर्त थी कि मोदी के क्रिकेट संघ से जुड़े रहने तक बैन नहीं हटाएंगे। अब करीब 100 करोड़ रु. बकाया मिलने का रास्ता खुलेगा और आरसीए कंगाली की हालात से बाहर सकेगा। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के आयोजन का रास्ता भी खुलेगा।

यह भी पढ़े : परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी



यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा