दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व सोलह को मिलेगा पुलिस पदक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 9:04 PM (IST)

जयपुर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सोलह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगी।
महानिरीक्षक पुलिस (मुख्यालय), राजस्थान संजीव कुमार नार्जरी ने बताया कि सेवा के दौरान उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप राष्ट्रपति पुलिस पदक से भूपेन्द्र कुमार दक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना एवं कल्याण, राजस्थान, जयपुर व उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान जयपुर को सम्मानित किया जाएगा।

नार्जरी ने बताया कि सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप भंवरलाल मीणा, महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान, जयपुर, विशाल सिंह, प्लाटून कमांडर, 13वीं बटा. आरएसी, चैनपुरा, जयपुर (सेवानिवृत्त), केशव कुमार, पुलिस निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जयपुर, भंवर सिंह, प्लाटून कमांडर, तृतीय बटा., आरएसी, बीकानेर, रामबाबू सिंह कुम्हार, प्लाटून कमांडर, 8वीं बटा., आरएसी, दिल्ली, रविन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक, पुलिस लाइन, कोटा ग्रामीण, मांगीलाल विश्नोई, सहायक उप निरीक्षक, थाना सांचोर, जिला जालोर, मोहन सिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक, थाना संकरा जिला जैसलमेर, कैलाश चन्द्र गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक, सीआईडी, विशेष शाखा, जयपुर, अनिल कुमार, हेड कानि.13, 5वीं बटा., आरएसी, जयपुर, धारूराम, हेड कानि. 4, पीटीसी, जोधपुर, राकेश कुमार, हेड कानि. 228, कार्यालय अतिरिक्त आयुक्त (मुख्यालय), आयुक्तालय, जयपुर, अचल सिंह राजपूत, हेड कानि. 30, पीटीएस. बीकानेर, घीसालाल बाजिया, कानि. 308, प्रथम बटा., आरएसी, जोधपुर, मांगू सिंह, कानि. 944, द्वितीय बटा., आरएसी, कोटा एवं प्रहलाद चंद शर्मा, कानि. 37, एससीआरबी, जयपुर को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

नार्जरी ने बताया कि इन पदकों की घोषणा स्वाधीनता दिवस-2016 के अवसर पर गई थी। यह पदक गणतंत्र दिवस-2017 के अवसर पर प्रदान किए जाने थे, किन्तु अपरिहार्य कारणों की वजह से इस वर्ष स्वाधीनता दिवस-2017 को प्रदान किए जा रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे