सुशांत के लिए यह फिल्म चुनौतीपूर्ण, बताया कारण

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 8:58 PM (IST)

मुंबई। फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की तैयारियों में व्यस्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि यह अंतरिक्ष पर आधारित भारत की पहली फिल्म है और सीमित बजट के बावजूद फिल्म की टीम एक विश्वस्तरीय फिल्म बनाने की चुनौती का बहादुरी से सामना कर रही है।

सुशांत ने यहां बुधवार को कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण फिल्म है, क्योंकि यह भारत की पहली अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म है और हमारे पास फिल्म बनाने के लिए ज्यादा डॉलर नहीं है। इसलिए, यह फिल्म बनाना हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है और आपको बिना अधिक पैसों के वही अनुभव देंगे। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से नासा जाना चाहता था, मैं वहां गया और देखा कि अंतरिक्ष यात्री कैसे काम करते हैं। मुझे यकीन है कि मैं अच्छा करूंगा, क्योंकि मैं आपको निराश करना नहीं चाहता।’’

संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित ‘चंदा मामा दूर के’ जनवरी, 2018 में रिलीज होगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - आइए, डालते हैं एक नज़र ....शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज