स्वाधीनता दिवस पर शस्त्र एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित होंगे ललित किशोर शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 8:53 PM (IST)

जयपुर। स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस सेवा के एक अधिकारी को शस्त्र एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर ललित किशोर शर्मा को .38 बोर पिस्टल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

सीआईडी अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि एसओजी में पदस्थापन के दौरान शर्मा ने राज्य एवं राज्य के बाहर कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देकर 20 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और 62 अवैध हथियार मय 177 जिंदा कारतूस के साथ 8 लाख 57 हजार रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की।

गौड ने बताया कि शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2013 में पर्चा लीक गिरोह के अंतरराजीय गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ आनंदपाल फरारी प्रकरण की एक महत्वपूर्ण कड़ी पंकज गुप्ता उर्फ भैयाजी को कुशल नेतृत्व क्षमता, साहस व सुझबुझ का परिचय देकर गिरफ्तार करवाया। अलवर अरबन कॉपरेटिव बैंक में हुए लगभग 16 करोड़ के घोटले का पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करवाने में भी शर्मा द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे