सेवारत चिकित्सकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 7:04 PM (IST)

टोंक। सेवारत चिकित्सकों की लंबित मांगों एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 33 सूत्री मांगों का एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सेवारत चिकित्सकों की 5-6 वर्षों से मांगे लंबित हैं। सेवारत चिकित्सकों ने मांगों के संबंध में शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं का निदान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सभी जिले के सक्रिय चिकित्सकों की तरफ से जयपुर में राज्यस्तरीय धरना दिया जाएगा। 22 से 26 अगस्त तक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। 31 अगस्त को राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर विरोध जताएंगे। इस दौरान डॉ.बीएल नामा, डॉ.एस पी कोठारी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे