RU में छात्र संवाद, छात्रनेताओं की चुनाव को ईवीएम से कराने मांग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 5:43 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान यूनिवर्सिटी के इसी माह होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्रनेताओं और पुलिस प्रशासन का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद में पुलिस की ओर से एडि.डीसीपी हनुमानप्रसाद, एसएचओ सुरेंद्र, विवि प्रशासन की ओर से चीफ प्रोक्टर, डीएसडब्लयू सहित छात्रनेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में एडि.डीसीपी हनुमान प्रसाद ने छात्रों को कड़ी हिदायत देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर किसी भी प्रकार का कार्यालय छात्रों के द्वारा लगाया नहीं जाएगा वरना पुलिस उस पर कार्रवाई करेग। साथ ही उन्होने हॉस्टलों में रह रहे बाहरी छात्रों पर कार्रवाई करने की बात कही।
यही नही छात्रनेताओं के वाहनों पर लगने वाले पोस्टर को उन्होने हटाने की बात कही। अगर पोस्टर नही हटाए गए तो उनकी गाडियां जब्त की जाएगी। संवाद में छात्रनेताओं की ओर से भी कई तरह के सुझाव दिए गए। छात्रोें ने प्रचार की बात पर अपना मत रखते हुए यूनिवर्सिटी में एक ऐसा मंच मुहैया कराने की बात कहीं जहां उन्हें प्रचार करने में आसानी हो। इसी के साथ छात्रनेताओं ने चुनाव को ईवीएम से कराने मांग की।
इस पर डीएसडब्लयून ने कहा कि अगर राज्य सरकार एवीएम उपलब्ध कराती है तो विवि प्रशासन को इसमें कोई एतराज नहीं है। संवाद कार्यक्रम के दौरान डीएसडबल्यू ने चुनाव मर्यादा, शांतिपूर्वक करने की बात कही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे