राज्य के इनलैण्ड कंटेनर डिपो होंगे उद्योग फ्रैण्डली

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 3:18 PM (IST)

जयपुर। राजसिको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने राज्य से निर्यात और आयात को बढ़ावा देने के लिए राजसिको के इनलैण्ड कंटेनर डिपो (आईसीडी) को और अधिक सुविधाजनक और उद्योग फ्रैण्डली बनाया जाएगा।
यह निर्णय अध्यक्ष लोहिया की अध्यक्षता में राजसिको की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। राजसिको के अध्यक्ष लोहिया ने बताया कि राज्य में चार आईसीडी जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा और भिवाडी में स्थापित है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजसिको के कार्यों को नई गति देते हुए जीवंत संस्था बनाने की आवष्यकता प्रतिपादित की थी। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा और भिवाडी के आईसीडी को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय जोधपुर आईसीडी द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है वहीं जयपुर आईसीडी भी अच्छा काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईसीडी को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि प्रदेश के निर्यातक और आयातक इनसे जुड़कर लाभान्वित हो सके।
प्रमुख सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजसिको के परंपरागत कार्यों के साथ ही इसकी गतिविधियों में विविधिकरा लाया जाएगा। उन्होंने नई दिल्ली में नवंबर में आयोजित होने वाले आईआईटीएफ मेला प्रदर्शनी में राजस्थानी उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजसिको राज्य के हस्तशिल्प के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रतिनिधि संस्था है, ऐसे में प्रदेश के हस्तशिल्प को पहचान व बाजार दिलाने के हरसंभव प्रयास करने होंगे।
उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने राजसिको की लाभदायकता बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। गैरसरकारी सदस्य महेन्द्र कुमार खुराणा ने राजसिको को व्यावसायिक सोच व आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए संचालन पर जोर दिया। उन्होेंने कहा कि हस्तशिल्पियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाजार दिलाने के प्रयास करने होंगे।
बैठक में बीआईपी निदेशक टीना कुमार, राज्य वित निगम के प्रबंध संचालक अनूप खिंची व राजसिको के महाप्रबंधक रवि अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे