व्यापारी से 83 लाख लूटने का आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 12:09 PM (IST)

जयपुर। व्यापारी से 83 लाख रुपए लूटने के मामले में वैशालीनगर थाना पुलिस ने आठ माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बजरंग लाल जाट चूरू का रहने वाला है। थाना प्रभारी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि दिसंबर 2016 में बीकानेर निवासी राजेश गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी कि उग्रसेन संदीप ने उसे 30 प्रतिशत कमीशन पर 500 एवं 1000 रुपए के नोट बदलवाने का झांसा दिया और उसे जयपुर बुलाया। पीडि़त 30 प्रतिशत कमीशन की एवज में पुरानी करेंसी बदलने के लिए 83 लाख रुपए की नई करेंसी लेकर जयपुर गया था। जब पीडि़त राजेश गुप्ता आरोपी उग्रसेन के फ्लैट पर आया तो वहां पहले से वर्दी में जितेन्द्र व उसका साथी मौजूद था। ऐसे में दोनों ने ब्लैकमनी लाने की बात कहकर योजना के अनुसार पीडि़त राजेश को धमकाया। पीडि़त डर के कारण नकदी से भरा बैग एक खाली प्लॉट में फेंककर भाग गया। कुछ देर बाद वापस आया तो बैग गायब था। इस मामले में आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल व तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी कांस्टेबल जितेन्द्र समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे