PM मोदी बोले, वेंकैया देश के पहले ऐसे उपराष्ट्रपति जिन्होंने स्वतंत्र भारत में...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली। वेंकैया नायडू शुक्रवार को देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बता यह है कि वेंकैया ने हिंदी में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभाला। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा है कि ये 10 साल आपने संविधान के दायरे में काम किया, हो सकता है कुछ बातें आपके मन में रही हों लेकिन अब आपको मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं, संविधान के मर्यादाओं के अनुकूल आपका निर्दश मिलता रहेगा, ऐसी मेरी कामना है। पीएम मोदी ने कहा कि वेंकैया देश के पहले ऐसे उपराष्ट्रपति जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया। बतौर उपराष्ट्रपति अपना पहला भाषण भी देंगे। आपको बता दें कि 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव हुआ था। नायडू ने यूपीए कैंडिडेट गोपालकृष्ण गांधी को हराया था। बता दें कि शुक्रवार को हामिद अंसारी का उपराष्ट्रपति के तौर पर आखिरी दिन था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि वो पहले ऐसे नेता हैं जो इतने सालों तक इसी परिसर में इन्हीं सब के बीच में पले-बढ़े। शायद ही देश को ऐसे उप राष्ट्रपति मिले जो सदन की बारीकियों से परिचित हैं। खुद इस प्रक्रिया से निकले। छात्र जीवन में जेपी के आव्हान को लेकर शुचिता और सुशासन के लिए जो राष्ट्रव्यापी आंदोलन चला आंध्र प्रदेश में विद्यार्थी नेता के रूप में उन्होंने खुद को झोंक दिया। व्यक्तित्व और कार्यक्षेत्र का विकास किया। हमने उन्हें इसलिए यह गौरवपूर्ण जिम्मेदारी दी। वेंकैया किसान के बेटे हैं। कई वर्षों तक उनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने कहा है कि गांव किसान गरीब पर बारीकी से अध्ययन करते हुए हमेशा इनपुट देते रहे। कैबिनेट में वह अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर थे। उससे ज्यादा रुचि से वे किसान रूरल विषय पर बात रखते थे। यह उनके बैकग्राउंड की वजह से थे।

यह भी पढ़े : जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..