जीएसटी को लेकर हैं परेशानी, 24 घंटे में होगी दूर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 10:58 AM (IST)

शिमला। कारोबारियों की सेवा व बिक्री कर (जीएसटी) से जुड़ी समस्या अब केवल 24 घंटे में दूर की जाएगी। कुछ ऐसी ही व्यवस्था आबकारी एवं कराधान विभाग करने जा रहा है। यह विभाग गुड्स एंड सर्विस टैक्स को लेकर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाने जा रहा है। इस डेस्क पर उनकी जीएसटी से जुड़ी सभी समस्याओं व सवालों की सुनवाई तो होगी ही, समाधान भी केवल 24 घंटे में मिल सकेगा। इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर 0177-2621451 जारी किया जा चुका है। कारोबारियों की जीएसटी संबंधी समस्या दूर करने के लिए विभाग के राज्य और केन्द्रीय अधिकारी हर वक्त उपलब्ध रहेंगे।

इस बारे में बात करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण कपूर ने बताया कि जीएसटी की समस्या के समाधान के लिए विभाग हेल्प डेस्क बनाने जा रहा है। इसके लिए नंबर भी जारी कर दिया गया है। हिमाचल में ढाई लाख के करीब कारोबारी और व्यापारी हैं।

आपको बता दें कि कारोबारियों की ओर से हेल्प डेस्क बनाने का सुझाव आया था। कारोबारियों में जीएसटी को लेकर काफी सारा कन्फ्यूजन है। इस हेल्प डेस्क पर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन, आवेदन व सेल्फ असेसमेंट आदि सवालों के जवाब मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे