रावत मिष्ठान भंडार पर बड़ी कार्यवाही, प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल, 1 लाख का जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 9:16 PM (IST)

जयपुर। प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद गुलाबी नगरी में धडल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। ये एक बार फिर उस वक्त देखने को मिला जब जयपुर नगर निगम ने सिविल लाइन जोन में बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बडी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग जब्त तो किया, साथ ही जुर्माना भी लगाया।
निगम ने ये कार्रवाई रेलवे स्टेशन खासा कोठी पुलिया के पास स्थित रावत मिष्ठान भंडार पर की। जैसे ही निगम की टीम यहां पहुंंची तो आनन फानन में कर्मचारियों ने छुपाने की कोशिश की। कार्रवाई के दौरान निगम को यहां से 20 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद हुए। इस दौरान निगम ने प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग किए जाने पर 1 लाख रुपए कैरिंग चार्ज वसूला।
यहीं नही, दूकान पर निगम को खासी गंदगी भी पाई गई। इस पर निगम की टीम ने प्रतिष्ठान पर गंदगी फैलाये जाने पर भी जुर्माना भी लगाया। आपको बता दें कि प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह से जयपुर में प्रतिबंधित हैं। कार्यवाही के दौरान सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामरतन शर्मा और राजस्व अधिकारी नमन शर्मा उपस्थित थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे