योगी के पिता बिष्ट बोले-2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे योगी आदित्यनाथ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 8:10 PM (IST)

श्रीनगर। श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि मुख्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बने और 2024 में यह सपना साकार हो जाएगा। एक चैनल के साथ बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता ने कहा 2024 में योगी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। योगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाने की बात पर पत्रकारों को जवाब देते हुए योगी के पिता ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि योगी एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। योगी के पिता ने कहा कि योगी व मोदी की कार्यशैली में काफी समानता है। मेरा यह सपना वह एक दनि जरूर पूरा करेगा।

यूपी बिगड़ैल राज्य, योगी ही सबसे उपयुक्त सीएम


योगी आदित्यनाथ के पिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बिगड़ैल राज्य के लिए योगी ही सबसे उपयुक्त सीएम हैं। योगी प्रदेश के विकास में तेजी से निर्णय ले रहे हैं। योगी सरकार सडक़ों के गड्ढे भरने संबंधी आदेश बहुत पहले दे चुकी है। जबकि उत्तराखंड सरकार ने अब यह आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में विकास गति पर उन्होंने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तत्काल निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। योगी के पिता ने कहा कि वह गांवों में चकबंदी के पक्षधर हैं। चकबंदी से पलायन रुकेगा। उन्होंने कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद किए जाने की बात भी कही।

गढ़वाल विवि मुख्यालय में बिष्ट का भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गढ़वाल विवि मुख्यालय में पहुंचे योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का यहां गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। विवि के प्रति कुलपति कक्ष में स्वयं प्रति कुलपति प्रो. डीएस नेगी, कुलसचिव डा. पदमाकर मिश्रा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष अंकुर रावत, एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी, परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश खंडूड़ी, मनोज रतूड़ी, पुष्कर चौहान, रविंद्र सिलवाल सहित अन्य छात्र व कर्मचारी नेताओं ने उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके साथ फोटो व सेल्फी भी ली।

ये भी पढ़ें - ताना मारने पर बसाया था यह शहर