मिड डे मील के बर्तन धोने को मजबूर स्कूली बच्चे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 5:53 PM (IST)

कानपुर। प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं। वहीं मोटा वेतन पाने वाले शिक्षक स्कूली बच्चों से मिड डे मील के बर्तन धुलाकर उनको मानसिक रूप से कमजोर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।


गुजैनी गांव के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मिड डे मील का भोजन तो मिल रहा है लेकिन झूठे बर्तन उन्हें धोने पड़ रहे है। इसके लिए अध्यापक ने दिनवार बच्चों की ड्यूटी भी लगा रखी है। स्कूल में जैसे कैमरे का फ्लैश चमका तो अध्यापकों ने इशारा कर बच्चों को बर्तन धोने से मना कर दिया। लेकिन तब तक एक बच्चा बर्तन धोते समय कैमरा में कैद हो गया। दूसरा फ़ौरन बर्तन छोड़ कर किनारे खड़ा हो गया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कर रहे तो वह दहशत में कहने लगे कि मैं हैण्ड पम्प पर पानी पीने गया गया था। वहीं जब महिला प्रिंसिपल ने देखा तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे