अकेले दौडक़र 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचे मकवाला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 5:01 PM (IST)

लंदन। बोत्सवाना के एथलीट इसाक मकवाला ने अकेले दौडक़र यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मकवाला आंत्रशोथ की समस्या से पीडि़त थे, लेकिन उन्हें इस स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए फिट घोषित किया गया।

मकवाला ने बुधवार रात को अकेले दौडक़र 20.20 सेकेंड में रेस को पूरा कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। आंत्रशोथ होने के कारण 30 वर्षीय एथलीट सोमवार को 200 मीटर रेस के लिए हुई हीट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे उन 30 एथलीटों में शामिल थे, जिन्हें चैम्पियनशिप के दौरान आंत्रशोथ की समस्या हुई थी। इस कारण वे मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर रेस के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाए।

आयोजकों ने अपने एक बयान में कहा, उनके क्वालीफाई करने का समय निकल गया था, लेकिन शारीरिक रूप से फिट होने की घोषणा के बाद हमने अपने नियमों के तहत क्वालिफिकेशन समय के तहत अगर वह अगले क्वालिफिकेशन समय में रेस को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में हिस्सा लेने की अनुमति मिल जाएगी। मकवाला इसे हासिल करने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओलंपिक चैंपियन को हरा 400 मीटर बाधा दौड़ जीते वारहोल्म

लंदन।
नोर्वे के 21 वर्षीय एथलीट कास्र्टन वारहोल्म ने ओलम्पिक चैम्पियन केरोन क्लेमेंट को पछाड़ते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आयोजित पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बुधवार रात को आयोजित इस स्पर्धा में वारहोल्म न केवल क्लेमेंट को, बल्कि रियो डी जनेरियों में कांस्य पदक विजेता यास्मानी कोपेलो को भी पछाड़ते हुए विश्व चैम्पियन बने।

इस चैम्पियनशिप में नोर्वे के एथलीट का यह पहला पदक है। नोर्वे के एथलीट वारहोल्म ने 48.35 सेकेंड में इस रेस को जीत कर अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा रियो ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी एथलीट क्लेमेंट ने इस रेस को 48.52 सेकेंड में पूरा किया और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

इस स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले तर्किश एथलीट कोपेले ने इस रेस को 48.49 सेकेंड में पूरा किया। इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के केविन यंग के नाम है। उन्होंने बार्सिलोना में छह अगस्त, 1992 को इस स्पर्धा को 46.78 सेकेंड में पूरा कर यह उपलब्धि हासिल की थी। चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड भी केविन के नाम ही है।

ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज