रामपुर को जिला बनाने की मांग हुई तेज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 4:47 PM (IST)

रामपुर बुशहर। रामपुर को जिला बनाने की मांग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। चुनाव से पहले भी इस बात पर जोर दिया गया था लेकिन दूसरे चुनाव इसी साल होने को तैयार हैं लेकिन इस बारे में कोई ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता बृजलाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री वीरभद्र ​सिंह कांगड़ा जिले धर्मशाला को जिला घोषित कर सकते हैं तो रामपुर को क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने रामपुर को जिला बनाने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जो चिंता का विषय है। अगर अगले चुनावों में बाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाती है तो यह मांग प्राथमिकता पर होगी। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नंदलाल यहां विकास कराने में नाकामयाब रहे। उपखंड में शिक्षा, सड़क, पेयजल व स्वास्थ्य सभी सेवाओं की हालत खस्ताहाल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे