तीसरा टेस्ट : गौतम गंभीर से आगे निकल सकते हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट शनिवार (12 अगस्त) से कोलंबो के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका का 3-0 से सफाया करना चाहेगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टेस्ट में एक रिकॉर्ड में बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर से आगे निकल सकते हैं।

कोहली टेस्ट में भारत की ओर से 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाने के मामले में गंभीर के बराबर हैं। दोनों ने 31-31 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। वे संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

कोहली के अब तक 59 टेस्ट में 49.63 के औसत से 4616 रन हो गए हैं। उनका टॉप स्कोर 235 रन है। कोहली ने गाले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में सैकड़ा जमाया था। गंभीर ने 58 टेस्ट में 22 अर्धशतक व नौ शतक की बदौलत 41.95 के औसत से 4154 रन बनाए हैं।

अब हम देखते हैं भारत के लिए टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की सर्वाधिक पारियां खेलने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर

अवधि : 1989 से 2013
टेस्ट : 200
रन : 15921
औसत : 53.78
अर्धशतक : 68
शतक : 51
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 119


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

राहुल द्रविड़

अवधि : 1996 से 2012
टेस्ट : 163
रन : 13265
औसत : 52.63
अर्धशतक : 63
शतक : 36
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 99


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

सुनील गावसकर

अवधि : 1971 ले 1987
टेस्ट : 125
रन : 10122
औसत : 51.12
अर्धशतक : 45
शतक : 34
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 79


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

वीवीएस लक्ष्मण

अवधि : 1996 से 2012
टेस्ट : 134
रन : 8781
औसत : 45.97
अर्धशतक : 56
शतक : 17
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 73


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वीरेंद्र सहवाग

अवधि : 2001 से 2013
टेस्ट : 103
रन : 8503
औसत : 49.43
अर्धशतक : 31
शतक : 23
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 54


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

दिलीप वेंगसरकर

अवधि : 1976 से 1992
टेस्ट : 116
रन : 6868
औसत : 42.13
अर्धशतक : 35
शतक : 17
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 52


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

सौरव गांगुली

अवधि : 1996 से 2008
टेस्ट : 113
रन : 7212
औसत : 42.17
अर्धशतक : 35
शतक : 16
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 51


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

गुंडप्पा विश्वनाथ

अवधि : 1969 से 1983
टेस्ट : 91
रन : 6080
औसत : 41.93
अर्धशतक : 35
शतक : 14
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 49


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अवधि : 1984 से 2000
टेस्ट : 99
रन : 6215
औसत : 45.03
अर्धशतक : 21
शतक : 22
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 43


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी

अवधि : 2005 से 2014
टेस्ट : 90
रन : 4876
औसत : 38.09
अर्धशतक : 33
शतक : 6
50 रन से ज्यादा के स्कोर : 39

ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10