...तो ये है इरफान पठान के करिअर के ढलान पर पहुंचने की वजह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान करीब पांच साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इरफान ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2012 में खेला था। एक समय इरफान भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा थे। पूर्व महिला क्रिकेटर तनवीर शेख ने पीएचडी की थिसिस में खुलासा किया है कि इरफान का करिअर ढलान पर कैसे गया।

तनवीर की एस 202 पेज की थीसिस का खुद इरफान ने हाल ही में विमोचन किया था। इसके मुताबिक इरफान कई बार चोटिल हुए और उस दौरान जो भी उन्हें सलाह देता, वे उसी को मानते रहे। यहीं से उनका पतन शुरू हो गया।

32 वर्षीय इरफान ने भी माना है कि वे वर्ष 2012 में बढिय़ा फॉर्म में थे और तब उन्हें यह पूरी उम्मीद थी कि टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि वे उसी समय फिर चोटिल हो गए। इसके बावजूद वे मैदान पर खेलने जाते रहे। यही चोट टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तनवीर, इरफान के पूर्व कोच मेहंदी शेख की बेटी हैं। तनवीर ने बताया कि मैंने पीएचडी के लिए इरफान की क्रिकेटिंग लाइफ का विषय चुना। इसके लिए मुझे 5 साल लगे। मैंने इरफान के टीम के साथी, कोच, उनके अंपायर, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात की है। उन सभी ने उनकी प्रशंसा की। शोध को पूरा करने के लिए मैंने लगभग 200 लोगों को एक प्रश्नावली भेजी, जिसमें से 180 ने जवाब दिया।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने