टमाटर लाया किसानों के चेहरों पर चमक, 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अगस्त 2017, 5:59 PM (IST)

सिरमौर। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र का लाल टमाटम इस बार किसानों की खुशियों को वापिस लेकर आया है। किसानों को टमाटर का मंडियों में भी काफी अच्छा दाम मिल रहा है। इस बार की अच्छी फसल और बढ़िया दाम मिलने से किसानों को पूरे सालभर की रोटी का इंतजाम होने की उम्मीद जग पड़ी है। यहां का टमाटर लाल सोना के नाम से पॉपुलर है और पूरे देश में बेचा जाता है। एक अनुमान के अनुसार किसानों ने अब तक 10 करोड़ से अधिक का टमाटर और 500 से अधिक गाड़ियां मंड़ियों में पहुंचा दी है और अभी भी मांग बनी हुई है। जिले में इसे एक नकदी फसल भी माना जाता है और यह फसल अन्य फसलों के मुकाबले काफी अहम मानी जाती है। स्थानीय किसानों के अनुसार इस बार टमाटर की फसल की अच्छी है। मंड़ियों में दाम भी बढ़िया मिल रहा है। एक क्रेट 1400 रूपए तक बिक रही है।

कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र चौहान ने इस बारे में बताया कि क्षेत्र में किसान खेती को लेकर जागरूक हो रहे हैं। समय-समय पर विभाग की तरफ से जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं। किसानों को टमाटर की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि अच्छी किस्मों के बीज के साथ पैदावार बढ़ाई जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे