वर्णिका के समर्थन में कुण्डू खाप आई सामने, रोहतक में दो घंटे किया जाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 अगस्त 2017, 3:56 PM (IST)

रोहतक। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की मुश्किलें बढती जा रही हैं। सुभाष बराला के बेटे कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब ग्रामीण भी सडकों पर उतरने लगे हैं। रोहतक के टिटौली, सुंदरपुर और सिसरौली गांव के लोगों ने रोहतक-जींद हाईवे को जाम कर दिया। जानकरी मिलते ही तुरंत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने तकरीबन दो घंटे तक जाम रखा और बाद में अधिकारियों के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी कि अगर 16 अगस्त तक कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा से जाम लगाया जाएगा।

चंडीगढ के हाई-प्रोफाईल मामले में भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब गांवों से भी आवाज उठने लगी हैं। मंगलवार को रोहतक-जींद रोड के टिटौली मोड पर कुण्डू खाप के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे को जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि वर्णिका कुण्डू के मामले में चंडीगढ पुलिस प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करना चाहती है, जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रशासनिक अधिकारियों की काफी मान-मनोव्वल के बाद ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर 16 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि अगर 16 अगस्त तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 17 अगस्त को दोबारा जाम लगा दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा, इसके बाद ही तकरीबन दो घंटे बाद जाम को खोला गया।

यह भी पढ़े : यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख