विश्व कप में इस देश की भी मदद करेंगे कोच कांस्टेनटाइन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 अगस्त 2017, 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा है कि वे अक्टूबर में भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबॉल टीम की भरसक मदद करेंगे। ब्रिटेन मूल के कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 96वां स्थान हासिल करने में सक्षम रही।

कांस्टेनटाइन ने कहा, भारत में आयोजित हो रहे अंडर-17 विश्व कप को लेकर इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल नियामक संस्था एफए ने मुझसे संपर्क किया और मैं जितना हो सकेगा इंग्लैंड टीम की मदद करूंगा। हाल ही में रिलीज हुई आत्मकथा फ्रॉम दिल्ली टु द डेन में आरोप लगाया है कि इंग्लैंड ने विभिन्न क्लबों का कोच बनने के प्रस्तावों पर उन्हें तवज्जो ही नहीं दी थी।

इंग्लैंड की मदद करने के बारे में कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं यह नहीं कर रहा कि मुझे टीम का कोच पद दो, लेकिन अगर आप वहां के लोगों के बारे में जानते हैं, तो उसका इस्तेमाल करें। अगर आप इंग्लैंड के निवासी हैं, तो आपको उनकी मदद करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे