भारत 30वीं बार पारी से जीता टेस्ट, ये हैं टॉप-10 जीत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 अगस्त 2017, 4:05 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने एक बार फिर कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया ने कोलंबो में मेजबान श्रीलंका को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही पारी और 53 रन से हार का मजा चखा दिया। भारत खेल के हर क्षेत्र में इक्कीस साबित हुआ। यह भारत की पारी से कुल 30वीं और श्रीलंका के खिलाफ 7वीं जीत है।

अब हम नजर डालेंगे भारत की टेस्ट में पारी से हासिल की गई 10 सबसे बड़ी जीत पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 25 मई 2007
कहां : ढाका
भारत : 610/3 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 118 रन, 253 रन
नतीजा : भारत पारी और 239 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (34/5 विकेट, 54/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

2

टेस्ट कब से शुरू : 18 मार्च 1998
कहां : कोलकाता
ऑस्ट्रेलिया : 233 रन, 181 रन
भारत : 633/5 रन पर घोषित
नतीजा : भारत पारी और 219 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जवागल श्रीनाथ (80/3 विकेट, 44/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

3

टेस्ट कब से शुरू : 20 नवंबर 2010
कहां : नागपुर
न्यूजीलैंड : 193 रन, 175 रन
भारत : 566/8 रन पर घोषित
नतीजा : भारत पारी और 198 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (191 रन)


ये भी पढ़ें - कोलंबो में इन दो दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं कोहली, देखें टॉप-10

4

टेस्ट कब से शुरू : 24 नवंबर 2009
कहां : कानपुर
भारत : 642 रन
श्रीलंका : 229 रन, 269 रन
नतीजा : भारत पारी और 144 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एस. श्रीसंत (75/5 विकेट, 47/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

5

टेस्ट कब से शुरू : 10 दिसंबर 2004
कहां : ढाका
बांग्लादेश : 184 रन, 202 रन
भारत : 526 रन
नतीजा : भारत पारी और 140 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : इरफान पठान (45/5 विकेट, 51/6 विकेट, 5 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

6

टेस्ट कब से शुरू : 2 मार्च 2013
कहां : हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया : 237/9 रन पर घोषित, 131 रन
भारत : 503 रन
नतीजा : भारत पारी और 135 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : चेतेश्वर पुजारा (204 रन)


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

7

टेस्ट कब से शुरू : 13 अप्रैल 2004
कहां : रावलपिंडी
पाकिस्तान : 224 रन, 245 रन
भारत : 600 रन
नतीजा : भारत पारी और 131 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (270 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

8

टेस्ट कब से शुरू : 14 नवंबर 2013
कहां : मुंबई
वेस्टइंडीज : 182 रन, 187 रन
भारत : 495 रन
नतीजा : भारत पारी और 126 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : प्रज्ञान ओझा (40/5 विकेट, 49/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

9

टेस्ट कब से शुरू : 18 जनवरी 1994
कहां : लखनऊ
भारत : 511 रन
श्रीलंका : 218 रन, 174 रन
नतीजा : भारत पारी और 119 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : अनिल कुंबले (69/4 विकेट, 59/7 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

10

टेस्ट कब से शुरू : 23 अगस्त 2012
कहां : हैदराबाद
भारत : 438 रन
न्यूजीलैंड : 159 रन, 164 रन
नतीजा : भारत पारी और 115 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रविचंद्रन अश्विन (37 रन, 31/6 विकेट, 54/6 विकेट)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....