पहले कराई मुनादी, फिर चलाया बुलडोजर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 अगस्त 2017, 10:01 PM (IST)

चूरू। जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात करोड़ों की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। शहर के सौंदर्यकरण तथा यातायात सुचारू करने को लेकर प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के भालेरी रोड, रतनगढ़ रोड तथा पंखा सर्किल पर पुलिस की गाड़ी से मुनादी करने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। नगर परिषद की जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से भारी पुलिस जाब्ते के बीच शुरू हुए इस अभियान के बाद दुकानदारों में हडकंप मच गया। कई व्यापारियों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए तो कइयों को जेसीबी से हटा दिया गया। इस दौरान एडीएम राकेश वर्मा, डीवाईएसपी हुकुम सिंह तंवर, कोतवाली थानाधिकारी भगवान सहाय, नगरपरिषद प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। डीवाईएसपी हुकुम सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे