एसडीएम ने स्कूलों का जांची पोषाहार की गुणवत्ता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 अगस्त 2017, 6:42 PM (IST)

सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में उपजिला कलेक्टर मुकेश कायथवाल और नायब तहसीलदार टीसी गुप्ता ने आधा दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर स्कूलों में बनाए जाने वाले मिड-डे मील पोषाहार के गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान कहीं स्कूलों में मापदंडों के अनुसार पोषाहार नहीं मिला तो कहीं विद्यालयों में गुणवत्ता तो ठीक पाई गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय पर पोषाहार सामग्री नहीं मिलने से मीनू के मुताबिक पोषाहार नहीं बनना पाया गया। आपको बता दें कि इन दिनों विशेष अभियान के तहत एसडीएम, तहसीलदार सहित गिरदावर स्कूलों में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले मिड-डे मील पोषाहार के गुणवत्ता की जांच कार्य में जुटे हुए हैं।


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ये भी पढ़ें - ताना मारने पर बसाया था यह शहर