बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 अगस्त 2017, 3:34 PM (IST)

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन में अक्षय ऐसे खो गए हैं कि टॉयलेट में बैठकर वीडियो साझा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। बुधवार को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि टॉयलेट में बैठे-बैठे वे क्या सोचते हैं। वीडियो में अक्की बता रहे हैं कि यदि बाथरूम में वे फोन ले जाना भूल जाते हैं तो बेहद पछताते हैं। अक्षय कुमार को आयुर्वेदिक उत्पादक ‘आयुष’ का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया है। अक्षय का मानना है कि आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है। एक बयान में कहा गया कि हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने आयुर्वेदिक उत्पादक की एक रेंज लांच की है और अक्षय को इसका ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अक्षय ने कहा, ‘कई साल से आयुर्वेद हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। व्यक्गित रूप से मेरा मानना है कि हमारी आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का अधिकांश जवाब आयुर्वेद के पास है। ये साधारण प्राकृतिक उपचार में पाए जाते हैं जो हमेशा हमारी जड़ों का हिस्सा रहे हैं।’
इस ब्रैंड के लिए किए गए कई विज्ञापनों की शूटिंग के बारे में अक्षय ने कहा, मैं हमेशा नए अनुभवों को हासिल करने का इंतजार करता हूं और यह शूट हमेशा यादगार रहेगा। आयुर्वेद जैसी उच्च संस्कृति के जरिए जनता से जुड़ना हमेशा से बेहतर है।


ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद

इस वीडियो में अक्षय को संस्कृति में कुछ छंदों का उच्चारण करते देखा जाएगा। ये उत्पादक अगस्त से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया, ‘फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। भारत की गांवों में रहने वाली आधी आबादी आज भी खुले में शौच करने को मजबूर है। खुले में शौच देश में गंभीर समस्या है और फिल्म इस मुद्दे को प्रकाश में लाना चाहती है। इन हालात को देखकर मैंने और प्रोड्यूसर ने इस मसले को सबके सामने लाने का फैसला किया।’
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्षय के साथ लीड में हैं।

ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे