8 जिलों की 155 गोशालाओं को 10 करोड़ से अधिक की सहायता राशि मंजूर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 10:43 PM (IST)

जयपुर। गोपालन विभाग के निदेशक राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य की 8 जिलों की 155 गोशालाओं को 10 करोड़ 87 लाख 43 हजार रुपए की सहायता राशि और स्वीकृत कर बुधवार को आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे नागौर, पाली, जालोर, चूरू, सीकर, श्री गंगानगर, झालावाड़ एवं सिरोही की 155 गोशालाओं के लगभग 47 हजार 500 गोवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार की व्यवस्था होगी।

किशन ने बताया कि नागौर जिले की गोशालाओं के लिए 9 करोड़ 56 लाख रुपए, पाली जिले की गोशालाओं के लिए 29 लाख 84 हजार रुपए, जालोर जिले की गोशालाओं के लिए 5 लाख 49 हजार रुपए,चूरू जिले की गोशालाओं के लिए 36 लाख 48 हजार रुपए, सीकर जिले की गोशालाओं के लिए 5 लाख 21 हजार रुपए, श्री गंगानगर जिले की गोशालाओं के लिए 12 लाख 63 हजार रुपए, झालावाड़ जिले की गोशालाओं के लिए 12 लाख 40 हजार रुपए तथा सिरोही जिले की गोशालाओं के लिए 29 लाख 13 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही जालोर जिले की श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला, पथमेड़ा तथा महावीर हनुमान गोशाला एवं गोलासन में संधारित 14 हजार 778 गोवंश के लिए 5.03 करोड़ रुपए की सहायता भी दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे