‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ में वैकल्पिक शिक्षा पर भी होंगे विशेष सत्र

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 10:37 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वोकेशन सेंटर (जेईसीसी) में 5 एवं 6 अगस्त को होने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ में देश-विदेश के शिक्षाविद एवं विशिष्ट व्यक्तित्वों के साथ ही सिने अभिनेता अक्षय कुमार और सबाना आजमी भी विशेष रूप से शामिल होंगे। ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ में ये दोनों वैकल्पिक शिक्षा से संबंधित संवाद में अपनी बात रखेंगे। फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में हाउस ऑफ लोड्र्स, यूके की सदस्य और ब्रिटिश काउंसिल की उपाध्यक्ष ब्रोनेस उषा पाराशर भी विशेष रूप से संबोधित करेेंगी।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षण संस्थाओं तथा आम जन का आह्वान किया है कि वे शिक्षा के इस वैश्विक आयोजन में अधिकाधिक रूप में भाग लें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हो रहा यह पहला ऐसा उत्सव है जो पूरी तरह शिक्षा पर केंद्रित है। इसमें विश्व स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में अपनाए जा रहे नवाचारों, नवीन प्राविधियों के साथ शिक्षण संस्थाओं के विकास से संबंधित सत्र रखे गए हैं। इसके अलावा फेस्टिवल में शैक्षिक क्षेत्र में विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों, नवीनतम शिक्षा तकनीक से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन रखा गया है।
राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने बुधवार को ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ के संबंध में विभिन्न स्तरों पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन से जुड़े अधिकारियों से विमर्श किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे