शाह का दौरा संगठनात्मक, पार्टी को चुस्त दुरुस्त करने के लिए-स्पीकर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 9:44 PM (IST)

कैथल। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का दौरा संगठनात्मक है। ऐसे दौरे पहले भी होते रहते हैं। संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए ही सारी बातचीत होती है। क्योंकि इस बार भाजपा सरकार में है तो इस दौरे को अहम माना जा रहा है।
गुर्जर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़ के निवास पर पत्रकारों
से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते इस दौरे को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम के साथ-साथ अमित शाह संगठन के बारे में भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे। इससे कार्यकताओं को भी ऊर्जा मिलेगी। पार्टी को जो टारगेट है, उसे पूरा किया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी है। यह शुरु से ही इस दिशा में काम करती रही है।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर विस स्पीकर ने कहा कि अब जो कांग्रेसी किसान की बात कर रहे हैं उन्होंने दस साल तक कुछ नहीं किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री होते हुए खुद कमेटी के अध्यक्ष थे। वे तब कुछ नहीं कर सके। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में सिर्फ एक ही बात नहीं है।
कई योजनाएं हैं। इन पर धीरे-धीरे भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि किसान की आमदनी को दोगुना
किया जाएगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुभाष हजवाना पर लगे आरोपों पर विस स्पीकर ने कहा कि आरोप लगना एक बात है और सिद्धा होना अलग बात है। पार्टी ने इसके लिए एक कमेटी गठित की है। पार्टी का कोई भी छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़ा अधिकारी हो, जिसके खिलाफ भी इस तरह की शिकायत होगी और उसकी सत्यता पाई जाएगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। आरोप तो किसी भी पर लग सकता है। उसमें सच्चाई पाई जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे