अखिलेश सरकार ने शिक्षामित्रों को अंधेरे में रखा था, हम करेंगे समाधान: शाही

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 9:08 PM (IST)

कुशीनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वर्षों से कार्यरत शिक्षा मित्रों की समस्या को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन पारदर्शी तरीके से नहीं किया।

इसी का नतीजा है कि उनके सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्दी ही बेहतर विकल्प निकाला जाएगा।

कुशीनगर जिले में बुधवार को तुर्कपट्टी बाजार में एक एजेंसी के उद्घाटन में आए मंत्री ने कहा, "पूर्व सरकार ने शिक्षामित्रों को अंधेरे में रखा। वर्तमान सरकार शीर्ष अदालत के निर्णय का सम्मान करते हुए शिक्षामित्रों की इस समस्या के लिए स्थाई समाधान तलाश रही है। शिक्षामित्र विद्यालयों में नियमित जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।"

कृषि ऋण योजना की चर्चा करते हुए शाही ने कहा, "सरकार अपने घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदु पर कार्य कर रही है। एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन तथा ऋण माफी की घोषणा तत्काल की गई थी। इस पर अमल भी हो रहा है। जिन किसानों ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वे तत्काल बनवाकर अपने बैंक खातों से लिंक करा लें, जिससे कि उन्हें एक लाख तक के ऋण माफी का लाभ मिल सके।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, "कर्ज माफी की फीडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अनाज भंडारण में वृद्धि हुई है। सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है। भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना है।"

मंत्री ने कहा कि सरकार के सख्त निर्णय से भूमाफिया और गलत कार्यो में लिप्त लोग सहमे हुए हैं।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा