घरेलू उपयोग के लिए बजरी लेने की मांगी अनुमति

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 8:01 PM (IST)

धौलपुर। जिले के सैपऊ उपखंड के रजौरा खुर्द के ग्रामीणों ने घरेलू उपयोग के लिए बजरी निकासी को लेकर उपखंड प्रशासन से गुहार लगाई है। उपखंड प्रशासन ने बजरी माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसमें बजरी से भरे वाहनों को जब्त कर मोटा जुर्माना वसूल किया था। रजौरा खुर्द गांव के तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिबंधित पार्वती नदी की बजरी की निकासी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जिले की चंबल नदी से निकलने वाली बजरी पूर्व में ही बंद पड़ी है। वहीं घरेलू उपयोग के लिए पार्वती नदी की बजरी मकान आदि के निर्माण में उपयोग की जा रही थी। इसे प्रशासन ने धरपकड़ करते हुए बंद करा दिया। ऐसे में किसानों को घर, मकान बनाने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। मकानों के काम अधूरे पड़े है, लेकिन निर्माण के लिए जिले में कही भी बालू की व्यवस्था नहीं है, जिससे किसानों को मुसीबत के दौर से गुजरना पड़ रहा है। जब भी किसान पार्वती नदी से बजरी खनन करते हैं, प्रशासन कार्रवाई कर मोटा जुर्माना वसूल करता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे