रणतुंगा श्रीलंका-भारत सीरीज के बजाय ले रहे इसका मजा, क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 6:25 PM (IST)

नई दिल्ली। इस समय श्रीलंका अपने घर में दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। हालांकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन रणतुंगा को इससे कोई सरोकार नहीं है।

वे इसके बजाय इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज का टीवी पर मजा ले रहे हैं। 53 वर्षीय रणतुंगा ने सिलोन टुडे से बातचीत के दौरान इसका कारण बताया। रणतुंगा ने कहा कि मैंने श्रीलंका टीम के मैच देखने बंद कर दिए हैं।

श्रीलंका क्रिकेट का प्रबंधन जिस तरह से किया जा रहा है, वो इतना खराब है कि मैं अब अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को खेलते हुए नहीं देखता। मैं राष्ट्रपति एम सिरीसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को लिखूंगा कि श्रीलंका क्रिकेट के प्रबंधन के लिए अंतरिम समिति की बहाली की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका को पिछले दिनों अपने ही घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। रणतुंगा ने इसकी वजह क्रिकेट प्रशासकों को ही बताया। रणातुंगा ने कहा कि क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक देश के लिए जीतने की प्रतिबद्धता के बजाय अपनी कमाई और विदेशी दौरे के बारे में ज्यादा परेशान रहते हैं।

रणतुंगा के नेतृत्व में श्रीलंका ने वर्ष 1996 में वनडे विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डाला था। रणतुंगा ने वर्ष 1982 से 2000 के बीच 93 टेस्ट में 5105 और 269 वनडे में 7456 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - कोलंबो में इन दो दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं कोहली, देखें टॉप-10