महिला केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया ला-फेम ओपीडी का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 5:31 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को फोर्टिस एस्काट्र्स हॉस्पिटल में महिला केन्द्रित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ला-फेम ओपीडी का उद्घाटन किया। सराफ ने चिकित्सा सेवाओं में निजी क्षेत्र की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने में राजकीय चिकित्सा संस्थानों के साथ ही निजी चिकित्सा संस्थानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन में निजी चिकित्सा संस्थान सहयोग कर रहे हैं एवं अब तक करीब 700 करोड़ रुपए की राशि के क्लेम बुक कर करीब 13 लाख व्यक्तियों को इनडोर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई गई हैं। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल प्रशासन से बीएसबीवाई में भी सहयोग करने का आग्रह किया।

चिकित्सा मंत्री ने मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि प्रसूता एवं नवजात की समुचित देखभाल हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल परिसर में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं ला-फेम द्वारा शुरू किए जाने पर खुशी जताई और विश्वास जताया कि इससे गर्भावस्था के दौरान पूर्ण स्वास्थ्य कल्याण सेवाएं सुलभ होने के साथ प्रसता एवं नवजात की बेहतरीन देखभाल हो सकेगी।

राज्य महिला आयेाग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए ला-फेम के उद्घाटन पर फोर्टिस एस्कोट्र्स प्रशासन को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिशु व मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाकर ही समाज को स्वस्थ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर विधायक दीयाकुमारी भी मौजूद थीं।

फोर्टिस ला-फेम की सीओओ अनिता पाराशर ने बताया कि 30 बिस्तर क्षमता वाली ला-फेम ओपीडी इकाई में डिपोर्टमेंट ऑफ ऑब्सेट्रिक तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, मिनिमल एसेस गायनोकोलॉजी सर्जरी, नियोनेटल इंसेंटिव केयर, स्किन क्लीनिक तथा डर्मेटोलॉजी की सेवाएं प्राप्त होंगी। फोर्टिस अस्पताल के जोनल डायरेक्टर प्रीतम तम्बोली ने बताया कि अस्पताल के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर अनेक सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे