देश में लॉन्च हुई Ferrari GTC4Lusso, हवा से भी तेज है रफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 4:53 PM (IST)

फेरारी ने अपनी एफएफ सुपरकार का रिपलेसमेंट वर्जन आज लॉन्च कर दिया है। इस नई स्पोर्ट्स कार का नाम है जीटीसी4लूसो, जो 2 सीटर कार है। इस तेज रफ्तार कार के 2 वेरिएंट देश में उतारे गए हैं। जीटीसीलूसो-टी की कीमत 4.2 करोड़ रूपए है जबकि टॉप वेरिंएट का दाम 5.2 करोड़ रूपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम रखी गई है। इस कार की स्पीड का अंदाजा केवल इसकी हाई स्पीड से ही लगाया जा सकता है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किमी प्रति घंटा है। फेरारी कारों की रेंज में यह FF की जगह लेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डिजायन की बात करें तो जीटीसी4लूसो में एफएफ की झलक दिखाई देती है, हालांकि थोड़े-बहुत बदलाव भी नजर आएंगे। कंपनी का कहना है कि जीटीसी4लूसो में रियर-व्हील स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इस कारण इसका टर्निंग रेडियस काफी कम होगा।

ये भी पढ़ें - दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक

जीटीसी4लूसो में FF वाला 6.3 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह दमदार और भारी इंजन 689पीएस की पावर के साथ 697एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एफएफ की तुलना में यह इंजन 29पीएस की पावर व 14एनएम का टॉर्क अधिक जनरेट करने में सक्षम है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप यहां दिया गया है और इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगेगा। इस मामले में यह FF से 0.4 सेकंड तेज होगी।

ये भी पढ़ें - दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक