कर्मचारियों के आक्रोश से सरकार घबराई, धरने की अनुमति नहीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 4:36 PM (IST)

कोटा। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ मंत्रालयिक संवर्ग की ओर से 3 अगस्त को विधानसभा टी पाइंट पर प्रस्तावित धरने से सरकार बौखला गई है और आनन-फानन में धरने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है।
सरकार द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध दमनात्मक एवं दोहरी नीति अपनाए जाने के कारण भारी आक्रोश हो गया है। मंत्रालयिक कर्मचारी पुन: एक बार सरकार का ध्यान मांगों की ओर आकर्षित करने के लिए 4 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा कार्यालयों का बहिष्कार करेंगे। इस दिन दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा कर्मचारियों के वेतन कटौती संबंधी जारी किए आदेशों की होली जलाई जाएगी। इस संबंध में 2 अगस्त को हुई बैठक में विभिन्न विभागों के करीब 200 मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

जिलाध्यक्ष शंभू सिंह हाड़ा ने बताया कि 4 अगस्त के सामूहिक अवकाश कार्यक्रम के बाद राज्य स्तर पर आगे की रणनीति तय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों से आग्रह किया है कि शत-प्रतिशत सामूहिक अवकाश लेकर एकता का परिचय दें तथा इस दिन प्रात: 10 बजे कलक्ट्रेट चौराहा पर एकत्र होंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सलाहकार अवधेशपाल सिंह, साबिर हुसैन, मनोहरलाल मीणा, विजय श्रीवास्तव, योगेश शर्मा, रोहित बालोदिया, मनोज श्रृंगी आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे