ट्रेवल्स बस खड़े ट्रोले से टकराई, दो दर्जन यात्री घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 4:01 PM (IST)

टोंक। सदर टोंक पुलिस थानान्तर्गत बुधवार की तडक़े ट्रेवल्स बस सवाईमाधोपुर चौराहा पर खड़े ट्रोला से टकरा गई, जिसमें करीबन दो दर्जन से यात्री घायल हो गए जिनमें से चार घायलों को गम्भीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रैफर किया हैं। शेष यात्रियों को इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक मेंभर्ती कराया गया हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाखड़ ट्रेवल्स एजेंसी की बस झालावाड से जयपुर जा रही थी जिस दौरान जयपुर -कोटा नेशनल हाईवे12 टोंक स्थित सवाईमाधोपुर चौराहा के समीप चाय नाश्ता के लिए चन्द्रलोक होटल पर बस रोकने के लिए जैसे ही बस घुुमाई वैसे ही वहां खड़े ट्रोले से टकरा गई। जिससे ट्रेवल बस में बैठे दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक लाया गया जहां से तिलांजू मालपुरा निवासी पैंतीस वर्षीय कालू पुत्र सुआलाल, इंदोरा डूंगरपुर निवासी चालीस वर्षीय मोहित पुत्र कृष्ण उपाध्याय, घाटी परासिया निवासी पचास वर्षीय दुलाल, इकलेरा झालावाड निवासी साठ वर्षीय रईस बाबू पुत्र मुबारक हुसैन, झालावाड़ निवासी पचपन वर्षीय अली मोहम्मद पुत्र जाहिद मोहम्मद को गम्भीर हालत में जयपुर रैफर किया गया हैं।

इनके अलावा दूनी निवासी तीस वर्षीय रमेश पुत्र माधोनाथ ,जोधपुर निवासी किशनदान पुत्र जस्सु बालेजा ,गेदरिया झालावाड निवासी चालीस वर्षीय राधा पत्नि सालिगराम ,झालावाड निवासी पैंतालीस वर्षीय स्नेहलता पत्नि प्रमोद मोदी,बांरा निवासी पवन पुत्र मुन्नालाल, सरेड़ी झालावाड बत्तीस वर्षीय बलवीर पुत्र कजोड़ीलाल , झालावाड निवासी चौबीस वर्षीय सीताराम पुत्र राधाकिशन, असनोर झालावाड निवासी चौबीस वर्षीय इकराम पुत्र शहजाद खांन, शाहबाद बांरा निवासी शैलेन्द्र पुत्र भीमचंद आदि घायल हो गए जिनको सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे