सिटी हार्ट वेलफेयर सोसायटी के 25वें मेडिकल कैंप में 13000 मरीजों का चेकअप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 1:46 PM (IST)

होशियारपुर।सिटी हार्ट वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से प्रधान ठाकुर मक्खन सिंह की अगुवाई में श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवी भूपिंदर सिंह पाहवा को समर्पित 25वां मेडिकल कैंप आदमवाल चुंगी पर शुरू किया है। पिछले तीन दिनों में करीब 13000 मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवाईयां दी गई। इस संबंधी डा. मक्खन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में ज्यादातर पेट, दर्द, उलटियां, मास पेशियों में खिेचाव के मरीजों का निरीक्षण किया गया और जो श्रद्धालु किसी कारणवश चोटिल थे, उनकी मरहम पट्टी भी की गई।


इस मौके पर प्रधान मक्खन सिंह व चेयरमैन रविंदर अग्रवाल ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से महामाई के भक्तों की सेवा करके मन को जो संतोष मिलता है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता।


इस अवसर पर सोसायटी के सचिव रविंदर मलिक, राज कुमार ग्रोवर, एस.के. वशिष्ट, डी.पी. शारदा, पंडित नरेश कुमार, पंडित नरिंदर कुमार, डा. आशू गोयल, विनायक, कपिल ग्लैक्सो, भूपिंदर सिपला, ओमकार त्रेहन, अभिनव त्रेहन, नरिंदर मलिक, डा. मलकीत सिंह, सुरेश वर्मा, कुलदीप दत्ता, राजीव, अरविंद शर्मा (सेवा भारती), मनप्रीत रेहसी, कैप्टन मुनीश किशोर, पवन विग, जगदीप सिंह सिहरा, किरन ग्रोवर आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे