आयकर छापे में कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के दिल्ली स्थित घर से 5 करोड बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 1:29 PM (IST)

दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास पर की गई छापेमारी में पांच करोड रुपये बरामद हुए हैं। आयकर अधिकारियों ने दिल्ली और बेंगलुरू में शिवकुमार और उनके भाई के आवासों सहित 39 स्थानों पर छापेमारी की है। एक आयकर अधिकारी ने जब्त की गई नकदी की पुष्टि करते हुए कहा, हमने शिवकुमार के आवास से पांच करोड रुपये जब्त किए हैं। दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग के उनके आवास से नकदी बरामद हुई है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ आयकर विभाग के लगभग 120 अधिकारियों की टीम शिवकुमार और उनके परिवार के मालिकाना हक वाले लगभग 39 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बेंगलुरू के पास शिवकुमार के निजी रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई। इस रिसॉर्ट में शनिवार से गुजरात से कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं।

रिसॉर्ट में भी छापेमारी:
कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, कांग्रेस सांसद और एक रिसॉर्ट पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने जिस ईगजटन रिसॉर्ट पर छापा मारा है, वहां गुजरात कांग्रेस के 40 से ज्यादा विधायक ठहरे हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट से डरकर कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिसॉर्ट पर रखा है। कांग्रेस ने इस ऐक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। हालांकि, बीजेपी ने कहा है कि अगर ईगलटन रिसॉर्ट प्रबंधन ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है।

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal