किसानों की आत्महत्या होना, वसुंधरा सरकार के लिए कलंक - गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 1:17 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में किसानों के जरिये आत्महत्या जैसा कदम उठाना वसुंधरा सरकार पर कलंक है। जयपुर में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के वक्त अकाल पड़े थे उस वक्त किसी भी किसान ने आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाया था, लेकिन इस वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान किसान आत्महत्याएं कर रहे है, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के वक्त किसानों की कर्जमाफी का ऐलान यूपी के लिए किया था, लेकिन पीएम मोदी को सोचना चाहिये कि वह पूरे देश के प्रधानमंत्री है ना कि यूपी के। राजस्थान सरकार को भी किसानों को कर्जमाफी देकर राहत देनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने वसुंधरा सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर श्वेतपत्र जारी करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को यह बताना चाहिये कि सुराज सकंल्प पत्र के कितने वायदे सरकार ने पूरे कर दिये है। गहलोत ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को वसुंधरा सरकार ने पूर्वाग्रह के चलते ठप कर दिया है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार को चाहिये था कि इन योजनाओं की कमी दूर करके ज्यादा से ज्यादा लागू करती। वसुंधरा सरकार की जनकल्याण विरोधी नीतियों के चलते पूरे प्रदेश में बीजेपी की हवा खराब है। गहलोत ने कहा कि जनता और कर्मचारी बीजेपी सरकार से अब यह पूछ रहे है कि हमारा कसूर क्या है। उन्होंने कहा कि गायों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने निदेशालय बनाया था और 125 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था, लेकिन वसुंधरा सरकार ने निदेशालय का नाम बदलकर कागजों में सिर्फ विभाग बना दिया है और अनुदान बंद कर दिया है। गौ-सेवा आयोग का कुछ अता-पता नहीं है।



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा 4 अगस्त को


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आधा राजस्थान बाढ़ग्रस्त है और आधे राजस्थान में सामान्य से कम बारिश हुई है। सरकार को चाहिये है कि ज्यादा से ज्यादा राहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त को सांचौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे