सीएम योगी के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अफसरों की मोबाइल चैटिंग ही चलती रही

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 11:08 AM (IST)

संभल। जनता की शिकायतों के पूर्ण निदान के लिए सी एम योगी ने तहसील दिवस का नाम बदलकर सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया है। पीड़ितों की शिकायत के पूर्ण निस्तारण के निर्देश भी अफसरों को दिए गए है लेकिन तहसील दिवस से सम्पूर्ण समाधान दिवस में तब्दील किए जाने के बाद संभल जिले के चंदोसी तहसील में पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में सी एम योगी के निर्देशों की धज्जियां उड़ती नजर आई । सम्पूर्ण समाधान दिवस ,पूरी तरह अफसरों का मोबाइल चैटिंग दिवस नजर आया। जनता की शिकायतों के निदान के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डी एम और एस पी के सामने मोबाइल पर चैटिंग करते नजर आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जबकि तमाम बुजुर्ग फरियादी और लोग अपनी फ़रियाद लेकर भटकते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...