भारत के पहले तेज गेंदबाज थे मोहम्मद निसार, थी कमाल की रफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 अगस्त 2017, 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली। मोहम्मद निसार भारत के पहले तेज गेंदबाज थे। यह भी माना जाता है कि वे भारत में आज तक हुए तेज गेंदबाजों में सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ थे। 11 मार्च 1963 को 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले निसार का जन्म आज ही के दिन यानी 1 अगस्त 1910 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था।

दाएं हाथ के फास्ट बॉलर निसार भरपूर जोश के साथ गेंद को स्विंग व कट कराने में सक्षम थे, लेकिन इससे भी बढक़र उनकी स्पीड थी। निसार ने वर्ष 1932 से 1936 के बीच छह टेस्ट खेलते हुए 25 विकेट झटके थे। इनमें से 13 विकेट गिल्ले उखाडक़र या पगबाधा से लिए। अमर सिंह के साथ उनकी जोड़ी कमाल की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत ने 25 से 28 जून 1932 के बीच अपना पहला टेस्ट खेला था और निसार भी टीम के सदस्य थे। निसार ने होम्स व सटक्लिफ को बोल्ड कर दिया जिन्होंने मात्र 10 दिन पहले ही यॉर्कशायर की ओर से पहले विकेट के लिए 555 रन की साझेदारी की थी। निसार ने घरेलू क्रिकेट में भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। वे 93 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 396 विकेट निकालने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10