मुसाफिर ने ढाया-पीतली सड़क के लिए स्वीकृत किए दस लाख रूपए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 31 जुलाई 2017, 12:20 PM (IST)

नाहन। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने आज राजगढ़ उप मण्डल के गांव हाब्बन में 76 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखी। उन्होने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हाब्बन में पीएचसी खोली गई है ताकि इस क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने ढाया -पीतली सड़क के निर्माण के लिए दस लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हाब्बन में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है और प्राकृतिक सौन्दर्य व नैसर्गिक छटा होने के कारण हाब्बन को हेवन कहा जाता है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का निपटारा मौके पर किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगे उन्होंने बताया कि भगवान शिरगुल देवता की जन्म स्थली शाया और हाब्बन को ईको-पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए है और स्थल चिन्हित किए जा रहे है जिसमें हाब्बन व शाया को शामिल किया जाएगा।

मुसाफिर ने जानकारी दी कि राजगढ़-हाब्बन-शलेच कैंची सड़क के सुधारीकरण व पक्का करने के लिए 19 करोड़ की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेजी गई है। शिलाबाग में साढ़े चार करोड़ की लागत से 33 केवी का विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिससे लगभग 20 हजार आबादी लाभान्वित होगी। इससे पहले जिप सदस्य शकुंतला प्रकाश ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हाब्बन में पीएचसी भवन के निर्माण के लिए 76 लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीएमओ सरांह डॉ. यशवंत चौहान, जिप उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, जय प्रकाश चौहान, देसराज शर्मा, राजेश कुमार, विवेक शर्मा, सोहन सिंह, राजकुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal