गाले टेस्ट : विराट के शतक बाद भारत की पारी घोषित, श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 जुलाई 2017, 10:47 AM (IST)

गाले। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत ओर मजबूत कदम बढा दिए है। मैच के पहले दिन मेजबान श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बैकफुट में रही है। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए 600 रन के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका टीम लंच के तुरंत बाद 291 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि भारतीय टीम ने मेजबान को फॉलोआन नहीं देते हुए फिर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम की कुल बढ़त 500 रन के पार पहुंच गई है। चौथे दिन का खेल प्रारंभ हो गया है। कप्तान विराट कोहली का शतक (नाबाद 103) पूरा होते ही टीम ने तीन विकेट पर 240 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। श्रीलंका के सामने मैच में जीत के लिए 550 रन का विशालकाय लक्ष्य है।

चौथे दिन की खेल की शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का लक्ष्य बनाया। रहाणे ने भी अपने स्वभाव के विपरीत तेज शुरुआत करते हुए प्रदीप के ओवर में दो चौके जमाए। कप्तान कोहली ने दिलरुवान परेरा को छक्का लगाया। कोहली और रहाणे इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2000 या इससे अधिक की साझेदारी करने वाली भारत के 14वें जोड़ीदार बन गए हैं। विराट कोहली का शतक 133 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ। कोहली का शतक पूरा होते ही तीन विकेट पर 340 रन के स्कोर पर भारत की ओर से पारी घोषित कर दी गई। रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (14), चेतेश्वर पुजारा (15) और अभिनव मुकुंद (81) हैं। 46.3 वें ओवर में मुकुंद के गुणतिलका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होते ही तीसरे दिन खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। भारतीय टीम के लिए अब पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब विराट कोहली के कंधों पर है।

इससे पहले श्रीलंका टीम पहली पारी में 291 रन बनाकर आउट हुई थी। टीम के लिए दिलरुवान परेरा ने नाबाद 92, एंजेलो मैथ्यूज ने 83 और उपुल थरंगा ने 64 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10