संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 09:42 AM (IST)

खलनायक से लेकर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ तक संजय दत्त ने करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज किया है। संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर में जन्मे संजू बाबा ने बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया, हालांकि विवादों के साथ भी उनका चोली-दामन का साथ रहा। बता दे कि संजय बचपन से ही अपने परिवार के लाडले रहे। संजय की शिक्षा कसौली के पास लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण संजय दत्त अक्सर अपनी माता-पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे। इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे। माता-पिता फिल्मों से जुड़े थे तो संजय को एक्टिंग विरासत में मिली थी। बॉलीवुड के मशहूर अभि‍नेता संजय दत्त आर्म्स एक्ट मामले में करीब 42 महीने तक जेल की सजा काटने के बाद 25 फरवरी 2016 को पुणे की यरवदा जेल से बाहर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्मी करियर
संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरुआत अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से की। बतौर अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकी’ से की। दमदार निर्देशन, पटकथा और गीत-संगीत के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में

1981 में ‘रॉकी’ फिल्म से डेब्यू कर संजू बाबा ने सबको अचंभित कर दिया था। बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म ही सुपरहिट ब्लॉकबस्टर! लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण, फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी मां और बीते जमाने की चर्चित एक्ट्रेस नर्गिस इस दुनिया से विदा हो गईं। संजू को बीच में ड्रग्स की लत लग गई थी। इसी कारण उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में निकलने लगीं। फिर आखिरकार पिता सुनील दत्त ने संजय को अमेरिका के एक नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें - शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा

मुंबई बम धमाकों के दौरान संजय दत्त पर हथियार रखने का खुलासा हुआ। बड़े बैनर की फिल्म ‘खलनायक’ की रिलीज से पहले ही संजू बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था। संजय उस समय मॉरिशस में फिल्म आतिश की शूटिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...

वर्ष 1982 से 1986 तक का वक्त संजय दत्त के सिने करियर के लिए बुरा साबित हुआ। इस दौरान उनकी जानी आइ लव यू, मै आवारा हूं, बेकरार, मेरा फैसला, जमीन आसमान, दो दिलो की दास्तान, मेरा हक और जीवा जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गयी। हालांकि वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म जान की बाजी टिकट खिड़की पर औसत कारोबार करने मंम सफल रही।


ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

रेडियो जॉकी बनकर किया एंटरटेन
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जेल में सजा काटने के दौरान संजय दत्त ने रेडियो जॉकी बनकर भी लोगों को एंटरटेन किया है। वह वहां संजय हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में अनाउंसमेंट करते थे। बार बार ठोकरे खाने वाले संजय की जिंदगी में 2003 में एक मुकाम आया जब उनकी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में संजय की रील और रियल लाइफ को ही बदल कर रख दिया।


ये भी पढ़ें - आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग

तीन बार की शादी
संजय दत्त की 3 बार शादी हो चुकी है। उनकी पहली बीवी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर के कारण गुजर गईं। फिर उन्होंने रिया पिल्लै से शादी की, लेकिन जल्दी ही दोनों अलग हो गए। आखिरकार उन्होंने मान्यता से शादी की, जिनके साथ उनके 2 बच्चे हैं। 2008 में संजय ने तीसरी शादी की और वो भी बड़े नाटकीय अंदाज में। दो साल तक अपने लव अफेयर को छुपाये संजय दत्त ने मान्यता से मुंबई के एक अपार्टमेन्ट में शादी रचाई, लेकिन शादी पर भी विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें - 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

अच्छे सिंगर भी संजू बाबा के खास दोस्त सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजय एक अच्छे सिंगर भी हैं। इसके अलावा वो गिटार जैसे इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेते हैं। अमेरिका के एक कॉन्सर्ट में उन्हें ‘बेस्ट एयर गिटारिस्ट’ के लिए गोल्ड मेडल दिया गया था।

फिलहाल इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म भूमि के प्रमोशन में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ अदिती राव हैदरी नजर आएंगी। फिल्म भूमि में आदिती राव संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाएंगी।

ये भी पढ़ें - बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स