गुजरात में बाढ का कहर : अहमदाबाद का रनवे क्षतिग्रस्त, 46,000 लोग रेस्क्यू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 जुलाई 2017, 09:24 AM (IST)

अहमदाबाद। गुजरात में पिछले दिनों से जारी लगातार बारिश से प्रदेश में बाढ का कहर जारी है। तेज बारिश और बाढ के चलते अहमदाबाद हवाई अड्डा रनवे क्षतिग्रस्त हो गया। एअर इंडिया के दो उड़ानें को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया गया। वहीं, दूसरी ओर कई जलमग्न इलाकों में सैकड़ों पर लोग फंसे हुए हैं। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि इन इलाकों से करीब 1,000 लोगों को बचाया गया और 46,000 लोगों को निचले क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बनासकांठा और पाटन जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य की स्थिति जानने के लिए बैठक की। साथ ही उन्होंने बचाव कार्य के लिए 500 करोड़ रुपये और इस विभीषिका में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

आपको बता दें कि थल सेना, वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय टीमों ने बचाव और राहत अभियान तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्य आपातकालीन अभियान सेंटर (एसइओसी) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में बनासकांठा, पाटन और साबरकांठा के 12 तालुकाओं में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित बनासकांठा के दंतिवाडा में 463 मिमी, पालनपुर में 380 मिमी, वदगाम में 357 मिमी, अमिरगढ़ में 337 मिमी और लखानी में 305 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी हुई भारी बारिश की वजह से सडक़ों पर पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो गया है। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जालोर, सिरोही और पाली जिलों में राहत अभियान चलाया जा रहा है। जालोर से 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ओडिशा में भी राज्य की बड़ी नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

ये भी पढ़ें - शास्त्री और इंदिरा को PM बनवाने में किंगमेकर बना था ये नेता