तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जुलाई 2017, 5:25 PM (IST)

मुग्धा गोडसे भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं। मुग्धा ने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य पर्तियोगितायों में हिस्सा लिया। साल 2002 में मुग्धा ने मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट के ताज पर कब्जा किया। मुग्धा मिस इंडिया 2004 की सेमी फाइनलिस्ट भी रह चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगितायों को भी जीता हैं। मुग्धा ने अब तक कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। मुग्धा गोडसे का जन्म बेहद ही निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। 26 जुलाई 1982 को जन्मी मुग्धा का बचपन बेहद कठनाईयों से भरा था। मुग्धा ने बहुत कम उम्र में घर के जीवन-यापन के लिए काम करना शुरू कर दिया था। मुग्धा ने अपनी शुरूआती पढाई मराठी माध्यम के स्कूल मराठी विद्यालय सदाशिव पेठ महाराष्ट्र से पूरी की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

​फिल्मी ​करियर की शुरूआत
एक बेहद निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण मुग्धा को अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मुग्धा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2002 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट जीतकर की। इसके बाद मुग्धा के पास कई मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। इस दौरान 2004 में मुग्धा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वह मिस इंडिया प्रतियोगिता तो नहीं जीत सकी और उन्हें मिस परफेक्ट 10 के ताज से ही संतोष करना पड़ा। बॉलीवुड में आने से पहले मुग्धा कई हिंदी एल्बम चुप चुप खड़े हो, लेकर हम दीवाना दिल में काम कर चुकी हैं। मुग्धा को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2008 में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म फैशन में दिया। फैशन में मुग्धा के अभिनय की हर किसी ने तारीफ़ की। इतना ही नहीं उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला था। इसके बाद मुग्धा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया।



ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे

टीवी करियर
मुग्धा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2011 में ज़ी मराठी के रियलिटी शो मराठी पाउल पड़ते पुढे से की थी। इस रियलिटी शो में मुग्धा बतौर जज नजर आयीं थीं। इसके बाद वह कलर्स के शो खतरों के खिलाडी में भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं। प्रसिद्ध फिल्में- फैशन, जेल, हीरोइन

अवार्ड

मुग्धा को उनकी पहली फिल्म फैशन के लिए फिल्म फेयर में बेस्ट फिल्म डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था। फिल्म फैशन के लिए मुग्धा तीन अवार्ड जीत चुकी हैं। मुग्धा को फिल्म जेल के के लिए स्टारडस्ट सुपरस्टार ऑफ़ टुमारो अवार्ड से नवाजा जा चुका है।



ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

एक बार एक इंटरव्यू कहा था कि वो इंडस्ट्री में सिर्फ राहुल देव पर ही भरोसा करती हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘राहुल एक ऐसे इंसान हैं जिनपर मैं भरोसा कर सकती हूं। वो मेरे लिए एक दोस्त से ज्यादा हैं।’ हालांकि दोनों ने न ही कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात की और न ही कभी दोनों साथ नजर आए। लेकिन मुग्धा ने उस दौरान इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वो राहुल के साथ रिलैक्स करती दिख रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट मेें कुछ हैशटैग्स डाले हैं जिनमें जॉय, लव, लाइफ, अमेजिंग, राहुलदेव जैसे हैशटैग भी शामिल हैं।



ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

कष्टो से भरा था बचपन
मुग्धा गोडसे मिस फेमिन इंडिया 2004 की सेमी फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। मिस इंडिया कांटेस्ट के दौरान मुग्धा ने मिस परफेक्ट टेन का खिताब अपने नाम किया था। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले मुग्धा मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना चेहरा बन चुकीं थी। इस दौरान उन्होंने कई कमर्शियल एड, व विडियो फिल्मों में भी काम किया।

मुग्धा का बचपन बेहद ही संघर्षपूर्ण बीता। उन्होंने अपने बचपन के दिनों में तेल बेचकर जीवनयापन किया है। मुग्धा एक बहुत ही शालीन अदाकारा हैं। वह अपने किरदार को एक असली बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में