श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलडा भारी, देखें पिछले 10 टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जुलाई 2017, 4:18 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट के दीवानों के लिए इन दिनों 12 महीने बहार रहती है। पूरे साल एक के बाद एक आयोजन होते रहते हैं। अब भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें श्रीलंका दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाना है। पहला टेस्ट गाले में बुधवार (26 जुलाई) से शुरू होगा।

फैंस को उम्मीद है कि उन्हें बैट-बॉल के बीच बढिय़ा टक्कर देखने को मिलेगी। अब तक दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों के आधार पर भारत का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। 38 टेस्ट में से 16 भारत और 7 श्रीलंका ने जीते हैं। 15 टेस्ट ड्रा रहे।

अब हम नजर डालेंगे भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पिछले 10 टेस्ट पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 28 अगस्त 2015
कहां : कोलंबो (एसएससी)
भारत : 312 रन, 274 रन
श्रीलंका : 201 रन, 268 रन
नतीजा : भारत 117 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145 रन, 0 रन)


ये भी पढ़ें - T20 क्रिकेट : छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर आए लुइस, ये हैं टॉप-10

2

टेस्ट कब से शुरू : 20 अगस्त 2015
कहां : कोलंबो (पीएसएस)
भारत : 393 रन, 325/8 रन पर घोषित
श्रीलंका : 306 रन, 134 रन
नतीजा : भारत 278 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : लोकेश राहुल (108 रन, 2 रन)


ये भी पढ़ें - 43 साल का हुआ भारत का वनडे क्रिकेट, ये हैं 10 खास रिकॉर्ड

3

टेस्ट कब से शुरू : 12 अगस्त 2015
कहां : गाले
श्रीलंका : 183 रन, 367 रन
भारत : 375 रन, 112 रन
नतीजा : श्रीलंका 63 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : दिनेश चांडीमल (59 रन, नाबाद 162 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

4

टेस्ट कब से शुरू : 3 अगस्त 2010
कहां : कोलंबो (पीएसएस)
श्रीलंका : 425 रन, 267 रन
भारत : 436 रन, 258/5 रन
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : वीवीएस लक्ष्मण (56 रन, नाबाद 103 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

5

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 2010
कहां : कोलंबो (एसएससी)
श्रीलंका : 642/4 रन पर घोषित, 129/3 रन पर घोषित
भारत : 707 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : कुमार संगकारा (219 रन)


ये भी पढ़ें - T20 क्रिकेट : छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर आए लुइस, ये हैं टॉप-10

6

टेस्ट कब से शुरू : 18 जुलाई 2010
कहां : गाले
श्रीलंका : 520/8 रन पर घोषित, 96/0 रन
भारत : 276 रन, 338 रन
नतीजा : श्रीलंका 10 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : लसिथ मलिंगा (64 रन, 55/2 विकेट, 50/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

7

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2009
कहां : मुंबई
श्रीलंका : 393 रन, 309 रन
भारत : 726/9 रन पर घोषित
नतीजा : भारत पारी और 24 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : वीरेंद्र सहवाग (293 रन)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

8

टेस्ट कब से शुरू : 24 नवंबर 2009
कहां : कानपुर
भारत : 642 रन
श्रीलंका : 229 रन, 269 रन
नतीजा : भारत पारी और 144 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एस. श्रीसंत (75/5 विकेट, 47/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - श्रीलंका में इस मामले में चौथे स्थान पर हैं चेतेश्वर पुजारा, देखें टॉप-10

9

टेस्ट कब से शुरू : 16 नवंबर 2009
कहां : अहमदाबाद
भारत : 426 रन, 412/4 रन
श्रीलंका : 760/7 रन पर घोषित
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : महेला जयवर्धने (275 रन)


ये भी पढ़ें - 43 साल का हुआ भारत का वनडे क्रिकेट, ये हैं 10 खास रिकॉर्ड

10

टेस्ट कब से शुरू : 8 अगस्त 2008
कहां : कोलंबो
भारत : 249 रन, 268 रन
श्रीलंका : 396 रन, 123/2 रन
नतीजा : श्रीलंका 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : कुमार संगकारा (144 रन, 4 रन)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने