झूमा बाजार, ऐतिहासिक बढत के साथ निफ्टी ने छुआ 10,000 का रिकॉर्ड स्तर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 जुलाई 2017, 10:31 AM (IST)

मुंबई। आज मंगलवार को शेयर बाजारों में ऐतिहासिक बढत देखी गई। स्वस्थ तिमाही परिणामों की अपेक्षा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। ज्ञातव्य है कि अनुमान जताया जा रहा था कि इस हफ्ते कभी भी निफ्टी 10 हजार के पार जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचने के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल मार्केट, एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों का हाथ है।

इन कंपनियों के शेयर अच्छी बढत के साथ ट्रेंड कर रहे थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.37 बजे 65.79 अंकों की बढ़त के साथ 32,311.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,986.50 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.84 अंकों की मजबूती के साथ 32350.71 पर,

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,010.55 पर खुला। वहीं विश्लेषकों का मानना है कि अगस्त पॉलिसी में रिजर्व बैंक की तरफ से रेट कट होने की संभावना और अमेरिकी फेड रिजर्व के धीरे धीरे रेट हाइक करने के संकेतों पर मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...