महिला विश्व कप : इंग्लैंड चौथी बार चैंपियन, ऐसे रहे हैं पिछले 8 फाइनल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जुलाई 2017, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने अपनी धरती पर गजब का खेल दिखाते हुए चौथी बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड ने रविवार को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए फाइनल में भारत को नौ रन से हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 228/7 रन पर ही रोक दिया, लेकिन वह काफी बढिय़ा स्थिति में होने के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।

टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई। पूनम राउत ने सर्वाधिक 86 और हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच अन्या श्रबसोल ने छह और बाएं हाथ की स्पिनर हार्टले ने दो विकेट चटकाए।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से नताली शाइवर ने 51, विकेटकीपर सारा टेलर ने 45, कैथरीन ब्रंट ने 34, विनफील्ड ने 24 और टैमी ब्यूमोंट ने 23 रन का योगदान दिया। झूलन गोस्वामी ने तीन, पूनम यादव ने दो और राजेश्वरी गायकवाड ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने छह और न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप जीता है।

अब हम देखेंगे अब तक हुए महिला विश्व कप के फाइनल :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 7 फरवरी 1982
कहां : क्राइस्टचर्च
इंग्लैंड : 60 ओवर में 151/5 रन
ऑस्ट्रेलिया : 59 ओवर में 152/7 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 6 गेंद पहले 3 विकेट से जीती


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

2

कब : 18 दिसंबर 1988
कहां : मेलबोर्न
इंग्लैंड : 60 ओवर में 127/7 रन
ऑस्ट्रेलिया : 44.5 ओवर में 129/2 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 91 गेंदों पहले 8 विकेट से जीती
टॉप प्रदर्शन : लिंडसे रीलर (नाबाद 59 रन), लिन फुलस्टोन (29/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - श्रीलंका में इस मामले में चौथे स्थान पर हैं चेतेश्वर पुजारा, देखें टॉप-10

3

कब : 1 अगस्त 1993
कहां : लॉड्र्स
इंग्लैंड : 60 ओवर में 195/5 रन
न्यूजीलैंड : 55.1 ओवर में 128 रन
नतीजा : इंग्लैंड 67 रन से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : जो चेम्बरलेन (38 रन, 28/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

4

कब : 29 दिसंबर 1997
कहां : कोलकाता
न्यूजीलैंड : 49.3 ओवर में 164 रन
ऑस्ट्रेलिया : 47.4 ओवर में 165/5 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 14 गेंद पहले 5 विकेट से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : डेबी होकले (79 रन)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

5

कब : 23 दिसंबर 2000
कहां : लिंकन
न्यूजीलैंड : 48.4 ओवर में 184 रन
ऑस्ट्रेलिया : 49.1 ओवर में 180 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 4 रन से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : बेलिंडा क्लार्क (91 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

6

कब : 10 अप्रैल 2005
कहां : सेंचुरियन
ऑस्ट्रेलिया : 50 ओवर में 215/4 रन
भारत : 46 ओवर में 117 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 98 रन से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : केरन रोल्टन (नाबाद 107 रन)


ये भी पढ़ें - श्रीलंका में इस मामले में चौथे स्थान पर हैं चेतेश्वर पुजारा, देखें टॉप-10

7

कब : 22 मार्च 2009
कहां : सिडनी
न्यूजीलैंड : 47.2 ओवर में 166 रन
इंग्लैंड : 46.1 ओवर में 167/6 रन
नतीजा : इंग्लैंड 23 गेंद पहले 4 विकेट से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : निकी शॉ (34/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने लगाए हैं 15 शतक, देखें...

8

कब : 17 फरवरी 2013
कहां : मुंबई
ऑस्ट्रेलिया : 50 ओवर में 259/7 रन
वेस्टइंडीज : 43.1 ओवर में 145 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 114 रन से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच : जेस कैमरून (75 रन)

नोट : वर्ष 1973 में इंग्लैंड और वर्ष 1978 में भारत में खेले गए विश्व कप में लीग मैच के आधार पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....